अपने घर में अकेला था युवक
मृतक युवक की पहचान 29 वर्षीय अजय कुमार पुत्र राम सिंह निवासी गोसन के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को युवक अपने घर पर अकेला था।
इस दौरान रात के समय अचानक शार्ट सर्केट होने के चलते कमरे में आग लग गई।
आग के कारण कमरे में रखा सारा सामान धू-धू कर जल गया। इस वजह से कमरे में सोए हुए युवक का दम घुटने के कारण जान चली गई। वही, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
10 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई
इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं, दूसरी ओर प्रशासन की ओर से मृतक के घरवालों को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की गई है।
उधर, राजस्व विभाग की ओर से नुकसान की रिपोर्ट भी तौयार कर ली गई है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा उरुल कुमार ने की है।