Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Written Test Of Police : कांगड़ा में 20074 देंगे पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा

News Updates Network
By -
0


धर्मशाला : जिला पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती को चली शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। पुलिस मैदान धर्मशाला में 34 दिनों तक चले ग्राउंड टेस्ट को 20074 अभ्यर्थियों ने पास किया। इसमें 16668 पुरूष, 3223 महिला तथा चालक पदों के लिए 183 ने फिजीकल टेस्ट को पास किया है। जिला कांगड़ा में 293 पदों जिनमें पुरूष के 205, महिला कांस्टेबल के 68 तथा ड्राईवर के 20 पदों के लिए 49927 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 


इसमें 38937 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिनमें 29330 पुरूष, 8772 महिला तथा ड्राईवर पद के लिए 835 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा दी। इसके अलावा 18863 अभ्यर्थी ग्राउंड टेस्ट को पास नहीं कर सके। डी.आई.जी. नॉर्थ रेंज सुमेधा द्विवेदी ने बताया कि 20074 अभ्यर्थी अब आगामी प्रक्रिया के लिए पास हुए हैं।

फिजीकल टेस्ट प्रक्रिया के अंतिम दिन 335 हुई पास 

जिला कांगड़ा में पुलिस भर्ती प्रक्रिया अन्तिम दिन 335 महिला उम्मीदवारों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया। पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए सोमवार को 1256 महिला उम्मीदवारों में से 951 महिला उम्मीदवार परीक्षा हेतु आई थी। इनमें से 12 महिला अभ्यर्थी दस्तावेज सही न होने के कारण भर्ती प्रक्रिया में शामिल न हो सकी। 


ऊंचाई के माप में 207, लम्बी कूद में 132, ऊंची कूद में 260 व दौड़ में 14 महिला अभ्यर्थी असफल हुई। इसके अतिरिक्त 3 महिला अभ्यर्थी अपनी ईच्छा से शारीरिक क्षमता एवं दक्षता परीक्षा छोड़कर चली गई।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!