सोलन: जूतों और हुड के लेसिस से युवक ने फांसी (Hanging) का फंदे बनाया और मौत को गले लगा लिया. हैरान करने वाला यह मामला हिमाचल के सोलन में सामने आया है. युवक के सुसाइड मामले (Suicide Case in Solan) में पुलिस पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार, सोलन (Solan) में ब्रूरी के समीप युवक का शव रैन शेल्टर में लकड़ी से लटका मिला. हैरानी वाली बात यह है कि जिस फंदे पर युवक का शव लटका मिला है, वह फंदा शूज़ और हुड के लेसिस से बनाया गया है।
Kalka-Shimla Highway पर रेन शैलटर में शव लटका हुआ था. फिलहाल पुलिस ने सूचना मिलते ही ASP सोलन अशोक वर्मा ने घटना स्थल का दौरा किया और आवश्यक जानकारियां हासिल की. पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम करवाया है. युवक ने आत्महत्या की है या उसकी मौत के कोई अन्य कारण रहे, इस बारे में जांच की जा रही है।
SP सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ब्रूरी के समीप रेन शैल्टर में युवक ने फांसी लगा ली है. पुलिस की टीम ने मौके का दौरा किया है. युवक ने शू लेसिस से फंदा बना कर अपनी जीवन लीला खत्म की है।
युवक की जेब से आधार कार्ड मिला है और पता चला है कि युवक उत्तराखंड का रहने वाला है, जिसकी उम्र करीबन 28 वर्ष है. युवक यहाँ कैसे पहुंचा, इस बात की जानकारी हासिल की जा रही है. मौत के असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लग पाएगा.