जिस पर टीम द्वारा हाथीथान में नाकाबंदी की गई और अजय ठाकुर को पकड़ लिया गया। चैकिंग के दौरान अजय ठाकुर के पास से 1 किलो 104 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी से यह पता किया जा रहा है कि उसने चरस की यह खेप कहां से लाई है। फिलहाल पूछताछ पर आरोपी ने यह बताया है कि यह करीब सात-आठ सालों से कुकिंग/शैफ का काम करता है तथा आजकल फ्रीडम कैफे तोष में बतौर शैफ/कुक काम कर रहा है।
HP News : Kullu : SIU टीम ने मलाणा के युवक से 1.104 किलो चरस की बरामद : Read More
Sunday, November 21, 2021
0
कुल्लू : SIU की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक से बड़ी मात्रा में चरस बरामद की है। एसआईयू की टीम रामशिला, जिया व मनीकर्ण रोड़ पर गश्त कर रही थी, इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि मलाणा निवासी अजय ठाकुर पुत्र चंदेराम निवासी गांव मलाणा डाकघर जरी तहसील भून्तर जिला कुल्लू हि.प्र. व उम्र 20 साल चरस की एक बड़ी खेप लेकर जरी से भून्तर की ओर जा रहा है।
Share to other apps