बिलासपुर : बिलासपुर बस स्टैंड में दुकान नंबर 7 की खस्ताहालत आप तस्वीरों में साफ देख सकते है की किस प्रकार की हालत शॉप नंबर 7 की है । हालांकि इस दुकान का किराया लगभग 57000 है पर मुरम्मत एक पैसे की नहीं है ।
जानकारी है अनुसार दुकान मालिक का कहना है की आरएम एचआरटीसी बिलासपुर को 4 से 5 बार दुकान की मुरम्मत के लिए एप्लीकेशन दी है परंतु अभी तक कोई असर देखने को नहीं मिला है । दुकान मालिक का कहना है की इस दुकान का किराया लगभग 57000 रूपए है पर मुरम्मत एक पैसे की नहीं है । दुकान मालिक का कहना है की इस दुकान में बैठना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि पहले भी छत से कई बार सीमेंट सिर पर गिर चुका है ।
बहुत बार दुकान की मुरम्मत के लिए आरएम एचआरटीसी बिलासपुर को एप्लीकेशन दी गई है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है । दुकान मालिकों का कहना है की अगर कोई हादसा होता है तो इसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी एचआरटीसी प्रबंधन की होगी