कांगड़ा में एक दर्दनाक हादसा (Accident) पेश आया है जहां कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 19 वर्षीय युवक की मौत हुई है जबकि 5 अन्य घायल हुए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आल्टो कार (56A 2863) में सवार होकर 6 युवक घूमने के लिए निकले थे। इसी दौरान जैसे ही वह जयसिंहपुर के जानकीनाथ मंदिर के पास पहुंचे तो उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
इस दौरान इनकी कार पहले आम के पेड़ से टकराई और उसके बाद पलटकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। वही हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को वाहन से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर 19 वर्षीय अभिषेक कुमार पुत्र गुरुचंद सिंह गांव दसोली तहसील जवाली की मौत हो गई।
इसके अलावा 21 वर्षीय राहुल पुत्र तिलक राज गांव मनियाणा तहसील नूरपुर, 17 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र अमर सिंह गांव खडा सनियाल तहसील इंदौरा, 25 वर्षीय वैभव सूद पुत्र वीरेंद्र सूद गांव व डाकघर लंबागांव, 21 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र बलदेव सिंह गांव सनियाल तहसील इंदौरा व 21 वर्षीय अक्षय कुमार पुत्र शेषपाल गांव बंदूही तहसील नूरपुर घायल हुए है।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP BD भाटिया ने बताया कि कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हुई है जबकि पांच युवकों को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस दुर्घटना के मामले की जांच कर रही है।