HP News : Shimla : Kavita Kantu Death : कविता कांटू मौत मामले में शिमला ग्रामीण MLA विक्रमादित्य ने SIT जांच की मांग की ,बोले DGP से करूंगा बात : Read More

News Updates Network
0
शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) शहर में जिला परिषद की सदस्य कविता कांटू (Shimla Kavita Kantu Death Case) की संदिग्ध मौत की जांच के लिए मांग उठने लगी है. हालांकि, शिमला पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन केस की जांच एसआईटी से करवाने के लिए कांग्रेस (Congress) नेताओं ने मांग की है. हिमाचल के शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह युवती की मौत की जांच के लिए डीआईजी से मामले को लेकर बात करेंगे.

MLA विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि रामपुर बुशरहर झाकड़ी वार्ड से ज़िला परिषद सदस्य कविता कंटू कि पिछले कल संदिग्ध परिस्थिति में हुई मृत्यु से हम स्तब्ध है. इनकी मृत्यु के कारण की पुलिस विभाग को सही तरीक़े से तफ्तीश कर सच्चाई तक पहुँचना बहुत महत्वपूर्ण है. इस विषय पर हम पुलिस महानिदेशक से बात कर SIT का गठन करने का निवेदन करेंगे. दरअसल, कविता विक्रमादित्य के गृहक्षेत्र रामपुर से ही थी.

दरअसल, पूरे मामले में किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि कविता सुसाइड कर सकती है. वहीं, उसकी ब़ॉडी की पेड़ से लटकी हुई फोटो भी वायरल हुई है. फोटो में कविता के शरीर का आधा हिस्सा जमीन से लगा हुआ है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि उसके शरीर और जमीन में दूरी कम थी तो उसने फंदा कैसे लगाया? कविता सीपीआईएम की समर्थित जिला परिषद सदस्य थी. ऐसे में माकपा विधायक राकेश सिंघा ने उनके निधन पर शोक जताया और कहा कि तुम्हें विदाई देना काफी मुश्किल है, डियर कविता. मार्क्सवादी हमेशा मुश्किलों से लड़ते हैं. संसार में दोबारा जन्म नहीं होता है.

बता दें कि कविता कांटू (Kavita Kantu) शिमला जिला के रामपुर से जिला परिषद सदस्य थी और समहरहिल सांगटी में रहती थी. मंगलवार को उसका शव पेड़ पर दुपट्टे से लटका हुआ मिला था. कथिर तौर पर कविता ने सुसाइड किया है. वह हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से PHD कर रही थी. 26 साल की कविता ने हाल ही में नई कार भी खरीदी थी और जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी. फिलहाल शिमला पुलिस (Shimla Police) माले की जांच कर रही है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top