उन्होंने उत्सव के दौरान उचित सुरक्षा व्यवस्था व निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा कोविड-19 महामारी से सुरक्षा के लिए समय-समय पर जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने दशहरा उत्सव आयोजन संबंधी जिला स्तरीय समिति तथा जिला कारदार संघ के साथ आयोजित बैठकों की जानकारी दी। उन्होंने उत्सव के आयोजन से संबंधित विभिन्न सुझाव दिए। बैठक में विधायक सुरेंद्र शौरी, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, महासचिव कारदार संघ नारायण चौहान मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव भाषा, कला एवं संस्कृति आरडी धीमान, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा, निदेशक भाषा एवं संस्कृति डा. पंकज ललित तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
राज्यपाल मुख्यातिथि दस लाख देगा विभाग
दशहरा उत्सव में आने के लिए सभी देवी-देवताओं को निमंत्रण दिया जाएगा। मेले के शुभारंभ पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेेकर जबकि समापन अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्यातिथि होंगे। भाषा एवं संस्कृति विभाग मेले के आयोजन के लिए दस लाख रुपए की अतिरिक्त राशि जिला प्रशासन कुल्लू को प्रदान करेगा।