उन्होंने कहा इशांत युवाओं व बच्चों के लिए प्रेरणा बनेंगा। उन्होंने बताया कि ईशांत ने छटी से जमा दो की पढ़ाई हमारे स्कूल हिम सर्वोदय से की और जमा दो कक्षा में समूचे हिमाचल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि ईशांत शुरू से ही होनहार और सभ्य छात्र रहा है। इस मौके पर इशांत ने बताया कि किसी भी मुकाम हो हासिल करना हो तो उसके लिए मन में दृढ़ संकल्प होना जरूरी है, मेहनत के साथ किस दिशा में अपने जीवन को ले जाना है यह मन मे ठान लेना बेहद जरूरी है। यूपीएससी में देश भर में 80वां रैंक हासिल करने वाले ईशांत जसवाल का कहना है पढ़ाई के दौरान बहुत सी कठिनाई आती है लेकिन जो भी इन कठिनाइयों से डट कर सामना करता है वह सफलता हासिल करता है। शुरू से इशांत के मन मे शिविल सर्वसेज में जाने कोई इच्छा नहीं थी। लेकिन माता पिता ने ईशांत को इस ओर मोटिवेट किया। जिसके बाद पहले ही प्रयास में इशांत ने इस परीक्षा को पहली ही बारी में उत्तीर्ण कर लिया। इसी कारण उनका मानना है कि अगर मन में दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो जीवन की किसी भी बाधा को पार किया जा सकता है
घुमारवीं ने पलकों पर बिठाया आईएएस बेटा Read Full News...
Tuesday, September 28, 2021
0
यूपीएससी परीक्षा पास कर देश भर में प्रदेश तथा घुमारवीं का नाम रोशन करने वाले ईशांत जसवाल का सोमवार को आपने स्कूल हिम सर्वोदय में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन व अध्यापक ने उनका स्वागत किया। गांधी चौक घुमारवीं से उन्हें स्कूल लाया गया। उनकी इस सफलता के लिए स्कूल प्रबधन की और से एक समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल संचालक नीलम महाजन ने कहा कि ईशांत ने अपने स्कूल हिम सर्वोदय स्कूल और गांव का ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान में पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया हैं।
Share to other apps