तलाशी के दौरान कार से 1.034 किलोग्राम चूरा-पोस्त व 33 ग्राम चरस बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने विशाल निवासी चलवाड़ा के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर वाहन को भी जब्त कर लिया है।
Himachal : Kangra : नाकाबंदी पर कार से चूरा-पोस्त व चरस बरामद- चालक गिरफ्तार : Read Full News
Friday, September 24, 2021
0
ज्वाली : ज्वाली पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक वाहन से चूरा-पोस्त व चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने चालक को गिफ्तार कर लिया है। डीएसपी ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ज्वाली में नाकाबंदी के दौरान एक वाहन को जांच के लिए रोका तो चालक पुलिस को देखकर डर गया। चालक को डरा देखकर पुलिस को उस पर शक हुआ तथा टीम ने कार व चालक की तलाशी ली।
Share to other apps