बिलासपुर के भराड़ी उपतहसील के तहत मरहाणा पंचायत के मलोट गांव में एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे को सांप ने काट लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। वही मासूम की मृत्यु के बाद से क्षेत्र में भी शोक की लहर है।
बताया जा रहा है कि 5 वर्षीय मासूम बच्चा रितिक पुत्र हरमीत सिंह रात को खाना खाने के बाद परिवार सहित सो गया। इसी दौरान सुबह के समय रितिक की अचानक तबीयत बिगड़ गई तथा उसके मुंह से झाग निकलने लगी। परिजनों ने जब रितिक को चेक किया तो उसके गले में किसी चीज के काटने का निशान था।
लिहाजा बच्चे की तबीयत बिगड़ती देख परिजन घबरा गए और उसे आनन-फानन में भराड़ी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पता चला कि मासूम को किसी जहरीले सांप ने डस लिया है। लिहाजा गंभीर अवस्था में उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हमीरपुर रैफर कर दिया परंतु परिजन उसे भोटा अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया