Himachal : Cabinet Meeting Today : प्रदेश में कैबिनेट मीटिंग आज : जानिए किन किन फैंसलों पर लग सकती है मुहर : Read Full News

News Updates Network
0
शिमला:  हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया जाना है। सचिवालय में सुबह 10:30 बजे इस बैठक का आयोजन किया जाएगा। 

प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आयोजित की जा रही इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा कुछ अहम् फैसले लिए जा सकते हैं। तो आइये एक-एक कर जानते हैं कौन से वो मसले होंगे जिसपर प्रदेश सरकार अंतिम निर्णय ले सकती है:- 

  • प्रदेश में 25 सितंबर तक के लिए स्कूल बंद हैं। ऐसे में आज कैबिनेट में सरकार 27 सितंबर से नवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने के सम्बन्ध में फैसला ले सकती है, जिसका प्रस्ताव शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किया गया है। बता दें कि अभी विभाग की ओर से पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी स्कूल बुलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। 
  • इसके अलावा बैठक में शिक्षा विभाग में 8000 मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती का फैसला होने के आसार हैं। गौरतलब है कि इस भर्ती में सीएम की अनुशंसा पर आधे और शेष आधे पद आवेदनों के आधार पर SDM की अध्यक्षता वाली कमेटियों के माध्यम से भरने का प्लान बनाया गया है।
  • सीएंडवी और जेबीटी को गृह जिलों में तबादले करने की नीति में भी सरकार द्वारा बदलाव किया जा सकता है। बता दें कि 13 सालों बाद दूसरे जिलों में सेवा दे रहे जेबीटी ओर सीएंडवी अध्यापकों को अपने गृह जिलों में स्थानांतरित करने की योजना बने गई है। बताया जा रहा है कि सरकार इस समय अवधि को कम कर सकती है। 
  • इसी तरह बैठक में सरकारी स्कूलों में नियुक्त कंप्यूटर शिक्षकों के मानदेय में 500 रूपए बढ़ोतरी की मुख्यमंत्री की बजट घोषणा को भी मंजूरी दी जाएगी। 
  • इसके साथ ही साथ बसों में 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी करने पर भी सरकार फैसला ले सकती है।
  • कैबिनेट बैठक में अक्तूबर में शुरू होने वाली स्वर्णिम रथ यात्रा पर भी चर्चा होने की संभावना है। 
  • कैबिनेट बैठक में कोरोना वायरस के नियंत्रण के बारे में भी प्रस्तुति दी जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top