उल्लेखनीय है कि पुलिस थाना गगरेट के तहत चैक पोस्ट पर आशा देवी के समीप बाइक पर सवार तीन पुलिस कर्मियों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा था कि टक्कर किसी ट्रक ने मारी थी। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया था। पुलिस देर रात से ही उसकी तलाश कर रही थी।
वहीं अब पुलिस ने ट्रक (एचपी 67 ए 0397) को नादौन से बरामद कर चालक अमरजीत सिंह निवासी नादौन को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है। हमीरपुर की एसपी आकृति शर्मा ने ट्रक बरामद व चालक के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। यहां बता दें कि मृतक पुलिस जवानों की पहचान विशाल (22) पुत्र विक्रम चंद निवासी भोरंज, मनोज कुमार (23) पुत्र सुरेश कुमार निवासी भोरंज हमीरपुर, सुभाष कुमार (24) पुत्र सुरेश कुमार निवासी बड़सर हमीरपुर के रूप में हुई है।
वहीं अब पुलिस ने ट्रक (एचपी 67 ए 0397) को नादौन से बरामद कर चालक अमरजीत सिंह निवासी नादौन को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है। हमीरपुर की एसपी आकृति शर्मा ने ट्रक बरामद व चालक के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। यहां बता दें कि मृतक पुलिस जवानों की पहचान विशाल (22) पुत्र विक्रम चंद निवासी भोरंज, मनोज कुमार (23) पुत्र सुरेश कुमार निवासी भोरंज हमीरपुर, सुभाष कुमार (24) पुत्र सुरेश कुमार निवासी बड़सर हमीरपुर के रूप में हुई है।
तीनों जवान चौथी आईआरबीएन बटालियन में तैनात थे। हाल ही में तीनों की तैनाती ऊना में हुई थी। भोरंज निवासी विशाल का भाई भी पुलिस में है। विशाल करीब दो साल पहले ही पुलिस में भर्ती हुआ था। विशाल के पिता दिल्ली में नौकरी करते हैं, जबकि माता गृहणी हैं।