बिलासपुर: सदर विधान सभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बिलासपुर दौरे का स्वागत करते हुए कहा है कि जिन योजनाओं पर पिछले चार वर्षों में धन उपलब्ध करवाए होने के बावजूद अभी तक भी कार्य आरंभ नहीं हो पाया है उन पर शीघ्र कार्य आरंभ करने के आदेश देकर उन क्षेत्रों की जनता को आ रही विभिन्न कठिनाइयों को सुलझाया जाये। लेकिन उन्होंने प्रश्न भी उठाया है कि जो योजनाएं चल रही हैं उनका उदघाटन मुख्यमंत्री से क्यों करवाया जा रहा है।
बंबर ठाकुर ने कहा कि कोल डैम पेयजल योजना 65 करोड़ रुपए के व्यय से कांग्रेस कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से ही निर्मित हुई है। जिसका लोग पिछले चार वर्षों से पेयजल ग्रहण कर रहे हैं । किन्तु उस योजना का कथित श्रेय लेने के लिए अब उद्घाटन करने का कथित ड्रामा नहीं करना चाहिए। उन्होने कहा कि इसी प्रकार उनके विधायक काल में मटियाल पुल निर्मित होकर लोगों को अपनी सेवाएँ निरंतर पिछले चार वर्षों से दे रहा है जिसका भी उदघाटन करवा कर कथित स्वयं को श्रेय लेने के लिए विधायक महोदय मुख्यमंत्री को कथित गुमराह कर रहे है।
बंबर ठाकुर ने एक के बाद एक कड़े प्रहार करते हुए कहा कि रघुनाथपुरा –मंडी भराड़ी सड़क का उदघाटन भी वर्ष 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था और इसे डबल लेन बनाने की घोषणा की थी। जबकि मलयावर –लढ़ेर -मसधान –परनाल –निचली भटेड में पेयजल सिंचाई योजना कांग्रेस काल में ही स्वीकृत हुई थी ,जिसका आज तक कार्य आरंभ नहीं हो पाया है। बंबर ठाकुर ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे अपने बिलासपुर दौरे के दौरान बिलासपुर की जनता को न केवल आश्वस्त बल्कि घोषणा करें कि जिन योजनाओं पर अभी तक कार्य आरंभ नहीं हुआ है उनपर शीघ्र कार्य आरंभ होगा तथा बिलासपुर के अत्यंत आवश्यक लुहणू –बैरी दड़ोला पुल का निर्माण कब आरंभ होगा और भाखड़ा विस्थापितों के बसाव के लिए उन्होने क्या क्या कदम उठाए हैं तथा फोरलेन विस्थापितों को उनकी पार्टी नेताओं के वादों के अनुसार उनकी अधिगृहीत की गई भूमि का कब चार गुना मुआवजा दिया जाएगा ।
बंबर ठाकुर ने कहा कि कुठेड़ा के समीप जुखाण में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने उस क्षेत्र के युवक –युवतियों के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए एक आई टी आई स्वीकृत की थी। किन्तु बहुत खेद की बात है कि स्थानीय विधायक ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और उस क्षेत्र के हजारों युवक - युवतियाँ इस लाभ से वंचित हो रहे हैं । जबकि सलवाण-छपरोह –लुंहनू –नींव सड़क कांग्रेस कार्यकाल में उन्होने विधायक रहते विधायक प्राथमिकता में स्वीकृत कारवाई थी जिसका निर्माण भी कर दिया गया है । जबकि अब उसे पक्का किया जाना शेष था किन्तु वर्तमान सरकार उसे पक्का तक नहीं करवा पाई है।