Himachal : Una: हिमाचल में Hit And Run : बाइक को मारी टक्कर: 3 युवा पुलिसकर्मियों की मौत : Read Full News

News Updates Network
2 minute read
0
ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश हुआ है. हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. यह आधी रात की घटना है. किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी और फरार हो गया है।
जबकि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.जानकारी के अनुसार, ऊना के गैगरेट की यह घटना है. आशापुरी बैरियर के पास यह हादसा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, यह तीनों चौथी आईआरबीएन बटालियन के जवान थे।

ऊना पुलिस के जवान संदीप कुमार के अनुसार, आशापुरी बैरियर पर उनकी ड्यूटी थी. बुधवार रात पौने दस बजे के करीब उन्होंने जोर से किसी गाड़ी के टकराने की आवाज सुनी. मौके पर जाकर देखा तो एक बाइक हादसे का शिकार हुई थी।
बाइक पर सवार तीन लोग गिरे हुए थे. उन्होंने देखा कि तीन युवकों में से दो मेन सड़क और एक कच्ची रोड पर घायल अवस्था में पड़ा था. वहीं, बाइक दूसरी तरफ कच्ची सड़क पर गिरी हुई थी।

दो की मौके पर ही मौत पुलिसकर्मी की ओर से 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई. साथ ही उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अपने सहकर्मियों को भी बुलाया. एंंबुलेंस कर्मियों ने मौके पर जब घायलों की जांच की तो युवकों की मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरे की सांसें चल रही थी. बाद में अस्पताल में तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस का कहना है कि किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी है. हादसे में हमीरपुर के रहने वाले मनोज, शुभभ और विशाल की मौत हुई है. युवकों के पास से मिले कागजात से इनकी पहचान हुई है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि किस वाहन ने उन्हें टक्कर मारी है।

मनोज कुमार, शुभम व विशाल तीनों चौथी आईआरबीएन बटालियन के जवान थे. ये तीनों अभी दो दिन पहले ही ऊना में तैनात किए गए थे. विशाल झड़वीं ब्राम्राणा, भोरंज, जिला हमीरपुर का वासी था. विशाल का भाई भी पुलिस में है. विशाल करीब दो साल पहले ही पुलिस में भर्ती हुआ था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top