किशोरी को पहले उपचार के लिए शाहपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक के बाद उसे डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा भेज दिया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
Himachal : Kangra : किशोरी ने कच्चे चावलों के साथ खा लिया जहरीला पदार्थ : हुई मौत : Read Full News
Thursday, September 23, 2021
0
कांगड़ा : पुलिस थाना शाहपुर जिला कांगड़ा के अंतर्गत एक किशोरी (14) ने गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी शाहपुर त्रिलोचन सिंह ने बताया कि किशोरी के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि घर में चावलों की बोरी में कीटनाशक दवाइयां रखी हुई थीं। किशोरी ने बोरी से कच्चे चावल निकालकर खा लिए और जहरीला पदार्थ भी गलती से चावल के साथ पेट में चला गया।
Share to other apps