जानकारी के अनुसार घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बधाघाट में 2 बहनों को बुधवार सुबह सांप ने काट लिया, जिससे एक की मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान सोनिया पुत्री सद्धिक मोहमद के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि दोनों बहनें सोनिया और कोमल अपने कमरे में सोई हुईं थीं। सुबह जब वे उठीं तो दोनों के गले में सूजन, दर्द और छाती में दर्द उठ रही थी।
परिजन तुरन्त उन्हें नागरिक चिकित्सालय घुमारवीं लेकर आए, जहां पर चिकित्सक ने सोनिया को मृत घोषित कर दिया जबकि कोमल को प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा (कांगड़ा) मेडिकल कॉलेज को रैफर कर दिया। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।