इसके साथ ही पुलिस टीम ने शहर से सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल ली है, जिसमें महिला की उपस्थिति सकोड़ी पुल के पास मिल रही है। ऑटो चालक और सीसीटीवी की फुटेज से एक बात स्पष्ट हो चुकी है कि महिला ने शनिवार रात को सकोड़ी नाले के पास बच्चियां फैंकी थीं और वह रातभर तड़पती रहीं तथा भूख-प्यास और ठंड से उनकी मौत हो गई।
यदि यह वाकया सुबह के समय हुआ होता तो इन बच्चियों पर किसी न किसी की नजर पड़ जानी थी, जिससे इनकी जान बच सकती थी।
एसपी मंडी ने कहा कि इस तरह का अपराध दोबारा न हो इसके लिए समाज में जागरूकता की जरूरत है और इस काम में स्वयंसेवी संस्थाओं की सहायता ली जाएगी जो गांव-शहर में लोगों को विशेष पर्वों पर जागरूक करेंगी।