न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 21 जुलाई। बामटा के पास एक बस और बाइक की टक्कर में 41 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान लता देवी निवासी बिलासपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को एक निजी बस बिलासपुर से बरमाणा की ओर जा रही थी, जबकि बाइक बिलासपुर की तरफ आ रही थी। बाइक पर एक पुरुष और महिला सवार थे। इसी दौरान आगे चल रही एक कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और महिला गिरकर सड़क पर जा गिरी। उसी समय पीछे से आ रही बस की चपेट में आने से महिला को सिर में गंभीर चोटें आईं।
घटना के तुरंत बाद महिला को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
इस हादसे की पुष्टि करते हुए एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है कि महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई।