हिमाचल: सड़क के किनारे बैठकर भावुक हुए DC अपूर्व देवगन, बोले – अब एक शब्द नहीं निकलता

News Updates Network
0
Himachal: DC Apoorva Devgan got emotional while sitting on the side of the road, said – now I can't utter a single word
सड़क किनारे बैठकर भावुक हुए डीसी मंडी अपूर्व देवगन 

न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 21 जुलाई। आपदा की विभीषिका में जब लोग अपने दर्द से जूझ रहे थे, तब मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जनता का दुख सिर झुकाकर महसूस किया। 

भावनाओं से भरे हुए वो एक सड़क के किनारे चुपचाप बैठ गए। मीडिया के कैमरे सामने थे, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया – सिर्फ इतना बोले, "अब एक शब्द नहीं निकल रहा… ये दुख मेरा अपना है।"

ऐसा भावुक दृश्य शायद ही किसी प्रशासनिक अधिकारी का पहले देखा गया हो, जब कुर्सी पर बैठने वाले अफसर ने जनता के आँसू अपने भीतर उतार लिए हों। मंडी के घाव देखकर DC साहब टूटे से नज़र आए — उनका मौन ही सब कुछ कह गया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top