न्यूज अपडेट्स
मंडी, 21 जुलाई। हिमाचल में हो रही लगातार बारिश के बीच मंडी जिला के पंडोह डैम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सोमवार सुबह ब्यास नदी में पानी का बहाव अचानक तेज़ हो गया, जिसके चलते डैम में जलस्तर 2920 फीट तक पहुंच गया। हालांकि यह स्तर खतरे की सीमा 2941 फीट से नीचे है, फिर भी एहतियात के तौर पर BBMB ने पंडोह डैम के सारे गेट खुलवा दिए है।
पांचों गेट खोले, 42,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया
जानकारी के अनुसार, पंडोह डैम के पांचों गेट खोल दिए हैं और लगभग 42,000 क्यूसेक पानी ब्यास नदी में छोड़ा गया है।बग्गी सुरंग से फिलहाल लगभग 2000 क्यूसेक पानी डैहर पावर हाउस की ओर भेजा जा रहा है ताकि विद्युत उत्पादन जारी रह सके। हालांकि सुरंग में सिल्ट की मात्रा अधिक पाई गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जैसे ही सिल्ट स्तर खतरनाक सीमा को पार करेगा, सुरंग को तत्काल बंद कर दिया जाएगा।
प्रशासन ने जारी की चेतावनी
BBMB पंडोह के अधिशाषी अभियंता चंद्रमणि शर्मा ने जानकारी दी कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है। जलस्तर की लगातार निगरानी की जा रही है। किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए टीमें पूरी तरह से अलर्ट पर हैं।
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
प्रशासन और बीबीएमबी ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और नदी-नालों के किनारे न जाएं। बारिश का दौर जारी है, इसलिए सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। अधिकारियों ने कहा है कि मौसम और जलस्तर से जुड़ी हर अपडेट पर नजर रखी जा रही है और ज़रूरत पड़ने पर समय रहते अलर्ट जारी किया जाएगा।