हिमाचल प्रदेश में लंबे समय के इंतजार के बाद उपचुनावों के संबंध में बड़ा ऐलान कर उन सभी संभावनाओं पर पूरी तरह से विराम लगा दिया गया है कि सूबे में उपचुनावों का आयोजन कब किया जाएगा या नहीं किया जाएगा इस बात को लेकर प्रश्न उठाए जा रहे थे।
दरअसल, भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा हिमचाल प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस शेड्यूल के मुताबिक सभी चारों सीटों पर 30 अक्तूबर को मतदान का आयोजन किया जाएगा। वहीं, वोटों की गिनती के लिए 2 नवंबर की तारीख तय की गई है।
इसी के साथ चुनाव आयोग ने देश में खाली पड़ी अन्य विधानसभा और लोगसभा सीटों पर भी अपचुनाव कराने के संबंध में ऐलान कर दिया है। भारतीय निर्वाचल आयोग द्वारा इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना आयोग की वेबसाइट पर डाल दी गई है।
जानें क्या होगा चुनाव का शेड्यूल-
- नामाकंन भरने की डेटः 8 अक्तूबर
- स्क्रूटनी की तारीखः 11 अक्तूबर
- नाम वापस लेने की तारिखः 13 अक्तूबर
- वोटिंग का दिनः 30 अक्तूबर
- काउंटिंग और रिजलट की घोषणा का दिनः 2 नवंबर