पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए बालिका की मां ने आरोप लगाया कि जब उसकी बालिका आरोपी के घर एक कार्यक्रम का निमंत्रण देने गई तो आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। इसके बाद बालिका को 10 रुपए देने का लालच देकर खेतों में उसकी बालिका से अभद्र व्यवहार किया।
बालिका ने घर आकर पूरी बात बताई, जिसके बाद बालिका की मां ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई। एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।