बताया जा रहा है कि उक्त शख्स किसी जमीनी विवाद के कारण मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शख्स के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।
कंपनी के रिहयशी आवास में किचन के वेंटिलेटर से लगाया फंदा
मृतक शख्स की पहचान 42 वर्षीय मोहम्मद इरशाद निवासी उधम सिंह नगर जिला उत्तराखंड के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को बीथल में कंपनी के रिहयशी आवास में इरशाद ने किचन के वेंटिलेटर पर बेडशीट का फंदा बनाया फिर उससे लटक कर अपनी जान दे दी।
जब कंपनी में तैनात कुक ने मैनेजर को फंदे से लटके पाया तो उसने इस बात की जानकारी कंपनी के उच्च अधिकारियों की दी। जिसके बाद पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया गया। पुलिस के मुताबिक इरशाद का किसी के साथ संपत्ति विवाद चल रहा था। जिस वजह से वे मानिसिक रूप से परेशान था।
वहीं, इस मामले के जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है।