Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Science Facts: वैज्ञानिक कटोरी में उगा रहे थे इंसान का दिमाग, अचानक उग आई ख़ौफ़नाक चीज़ : Read Full News

News Updates Network
By -
0
रिसर्च (Science Research) की दुनिया में क्रांति लाने के लिए कुछ वैज्ञानिक लैब में इंसानी दिमाग उगा (Mini Brains Grown In Lab) रहे थे. लेकिन ये रिसर्च उनकी उम्मीद से बिलकुल अलग ही दिशा में चला गया. कटोरी में उगाए जा रहे दिमाग में से आंखें (Eyes Grown From Human Brain) निकल आई, जिसके बाद सभी हैरान रह गए।

दुनियाभर के वैज्ञानिक ऐसी चीजों के निर्माण में लगे रहते हैं जिससे नयी क्रांति (Scientific Discovery) लाई जा सके. इन खोजों से मानव को काफी फायदा भी पहुँचता है. मेडिकल फील्ड से जुड़े कई रिसर्च भी होते रहते हैं. हाल ही में वैज्ञानिकों के एक ग्रुप ने लैब में इंसानों के दिमाग को उगाने का काम शुरू किया था. उनका रिसर्च काफी हद तक सफल भी हो गए थे लेकिन अचानक उन्हें इस दिमाग में आंखें उगी (Eyes Grown From Human Brain) हुई नजर आई. इसके बाद अब वैज्ञानिक इसकी जांच में जुट गए हैं।

साइंटिस्ट्स ने इस रिसर्च की रिपोर्ट में लिखा कि लैब में उगा रहे मिनी ब्रेन्स (Mini Brains) से अचानक आंखें उगने लगी. Science Alert की खबर के मुताबिक़, इस एक्सपेरिमेंट को कर रहे वैज्ञानिकों ने लैब की कटोरी में दो इंसानी दिमाग उगाए थे. वो लगातार इसकी फंक्शनिंग पर ध्यान रख रहे थे. इसी दौरान वैज्ञानिकों ने देखा कि इससे आंखों जैसा एक स्ट्रक्चर पैदा हो रहा है जो रोशनी से प्रभावित होता है. हालांकि, अब वैज्ञानिकों ने इससे भी आंखों की बीमारी पर शोध करने का फैसला किया है।

ऐसे होगा रिसर्च जर्मनी के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल डुसेलडॉर्फ ( University Hospital Düsseldorf) के न्यूरोसाइंटिस्ट (Neuroscientist) जय गोपालकृष्णन (Jay Gopalakrishnan) ने बताया कि वो इंसानों का दिमाग लैब में उगा रहे थे. ऐसा करने से इंसानों में दिमागी बीमारियों के इलाज में क्रांति आ जाएगी. हालांकि, अब आंखों के उगने से इस रिसर्च में दिमाग और आंखों की बीमारियों के जुड़ाव पर काम शुरू हो जाएगा।
रिसर्च में उगाया गया दिमाग एडल्ट इंसान के स्टेम सेल्स (Stem Cells) से लिया गया था. उसे लैब में सही टेम्पेरेचर और सही माहौल में बड़ा किया जा रहा था. बता दें कि स्टेम सेल्स में कई तरह के टिश्यू उगाने की क्षमता होती है. इस बार इनसे दिमाग उगाया जा रहा था. हालाँकि, अभी तक बड़े हुए दिमाग के विचार और इमोशंस का नामो-निशान नहीं मिला है. इन मिनी ब्रेन्स को उगने में एक महीने का समय लगा है. साथ ही ये साफ़-साफ़ 50 दिन में दिखाई देने लगे थे।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!