वहीं, इस हादसे के सम्बन्ध में जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायल हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस हादसे के सम्बन्ध में मिली जानकारी के मुताबिक़ प्रदीप कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी चुरुडू अपने दोस्त रोबिन राणा के साथ कार में सवार हो कर आधी रात को नंदपुर की तरफ से गांव वापस जा रहे थे। कार(Car) को रोबिन चला रहा था।
इसी बीच स्पीड अधिक(Over Speed) होने के कारण टकारला मोड़ पर सब्जी मंडी के समीप की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान प्रदीप साथ वाली सीट से बाहर छिटक गया। रोबिन ने जब राहुल को पास जा कर देखा तब तक उसकी मौत हो गई थी। अब पुलिस (Police)ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।