वहीं, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चार जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए सेना में खुली भर्ती का आयोजन 2 से 14 मार्च 2022 तक पृथी मिलिट्री स्टेशन रामपुर बुशहर में प्रस्तावित है। इसमें सैनिक सामान्य ड्यूटी (GD), सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर तकनीकी और सैनिक ट्रेड्समैन पदों के लिए चयन किया जाएगा।
Himachal : Military Recruitment- रामपुर में होगी सेना की खुली भर्त्ती : जानें कैसे करें आवेदन - Read Full News
By -
Thursday, August 19, 2021
0
मंडी भर्ती कार्यालय (Mandi Recruitment Office) की ओर से जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए सिपाही फार्मा पदों के लिए भर्ती की जा रही है। यह भर्ती मंडी, कुल्लू या लाहौल-स्पीति में 6 से 16 नवंबर तक होगी। सैनिक भर्ती निदेशक कर्नल शलव सनवाल ने कहा कि सेना की खुली भर्ती में भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन सेना की वेबसाइट में 28 अगस्त तक कर सकते है। केवल ऑनलाइन रजिस्टर्ड उम्मीदवार(Online Registered Candidate) को ही सेना भर्ती में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।