उन्होंने बंदिशें (Restriction) बढ़ाने के भी संकेत दिए हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में 93 फीसदी लोगों को पहली वैक्सीन लग चुकी है। कोरोना के मामले बढ़ने से प्रदेश सरकार 24 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक में जनसभाओं पर रोक लगाने पर फैसला ले सकती है। यह बैठक साढ़े 10 बजे पीटरहॉफ में होगी। सरकार प्रदेश में और बंदिशें लगाए जाने पर विचार कर रही है। हालांकि, शुक्रवार को सरकार ने 30 तक स्कूल बंद (School Close) करने का फैसला ले लिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैबिनेट(Cabinet) मेें प्रस्तुति दी जानी है।
Himachal: प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना - पर्यटकों से नहीं फैल रहा कोरोना , शादियों और धाम के आयोजन से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण- पढ़ें पूरी खबर
Saturday, August 21, 2021
0
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(CM Jairam Thakur) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सैलानियों के चलते नहीं, बल्कि शादी समारोहों में जुट रही भीड़ के कारण कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऐसे क्षेत्रों में भी संक्रमण के मामले बढ़े हैं, जहां सैलानी जाते ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जो शादियों का दौर चला, उससे कोरोना(Covid) के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। सराज की एक पंचायत में 49 मामले सामने आए हैं। इसका कारण शादी में भारी भीड़ उमड़ना था। जिला चंबा में भी इसी कारण मामले बढ़े हैं।
Share to other apps