स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है और पुलिस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर हत्या को अंजाम देने वाले व्यक्ति की धरपकड़ शुरू कर दी है. स्थानीय पारली पंचायत(Panchayat) के प्रधान राज मल्होत्रा ने बताया कि घटना की सूचना सुबह मिली है. उन्होंने बताया कि खणी गांव में सेब के बगीचे में दो नेपाली और तीन बिहारी कामगार काम करते थे. इसमें दो नेपाली और दो बिहार के कामगार थे।
Himachal: Murder in Kullu : सोए हुए साथी को नींद में ही मार डाला, आरोपी फरार- पढ़ें पूरी खबर
Saturday, August 21, 2021
0
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिला की गड़सा घाटी(Gadsa Vally) के खणी में एक प्रवासी मजदूर को नेपाली मजदूर ने लोहे की रोड़ से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. नेपाली खड़क बहादुर ने रात के अंधेरे में को घटना को अंजाम दिया. उस वक्त राम चंद्र अपने साथी के साथ कमरे सोया था. आरोपी नेपाली ने प्रवासी मजदूर को सोए हुए मौत के घाट उतार दिया घटना को अंजाम देने वाला कथित आरोपी नेपाली कामगार खडक बहादुर मौके से फरार हो गया।
Share to other apps