पीसमील वर्करों का कहना है कि 10 से 12 साल से काम कर रहे वर्कर आज भी कॉन्ट्रेक्ट पर नहीं लाए गए । कई बार जनमंच में भी मंत्रियों के समक्ष इस मुद्दे को रखा गया परंतु सरकार के कानों में जूं तक नही रेंगी ।
सरकार से सीधा सा सवाल यह है कि जब सरकार ने इन पीसमील कर्मियों को आस्वस्त किया था कि आपको जल्द ही अनुबंध पर ले लिया लिया जाएगा तो आखिर सरकार ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी क्यों पीसमील वर्करों के जीवन को बर्बादी की ओर धकेला जा रहा है, या फिर सरकार को आस्वस्त ही करना आता है ।