Himachal : सार्वजनिक रूप से बदनाम करने पर अनाधिकृत हिमाचल प्लस मीडिया चैनल के खिलाफ कार्यवाही की मांग: जानिए क्या है पूरा मामला

News Updates Network
0
कांगड़ा में राइट फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष ने आरटीआई (RTI) मांग कर जाली बीपीएल परिवारों के खिलाफ आवाज उठाई तो उनको अनाधिकृत मीडिया चैनल हिमाचल प्लस न्यूज़ (Himachal Plus News Media) ने  बदनाम करना शुरू कर दिया ।

जानकारी के मुताबिक राइट फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष रोहित कुमार ने पिछले दिनों आरटीआई से जानकारी जुटाकर मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश को शिकायत भेजी थी और मांग की थी की झूठी जानकारी देकर आईआरडीपी(IRDP) में शामिल हुए परिवारों को बाहर किया जाए लेकिन यह बात हिमाचल प्लस न्यूज़ नाम के अनाधिकृत न्यूज़ मीडिया चैनल को सही नहीं लगी ।उन्होंने राइट फाउंडेशन(Right Foundation) के जिला अध्यक्ष के खिलाफ(Against) न्यूज़ चला दी।उन्होंने एक स्थानीय व्यक्ति के साथ मिलकर रोहित कुमार के साथ खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है ।

जानकारी मिली है कि जिस व्यक्ति ने शिकायत (Complaint)करवाई है वह व्यक्ति संपन्न परिवार से संबंध रखता है लेकिन फिर भी आईआरडीपी में है जबकि उस व्यक्ति की मां खुद वार्ड सदस्य हैं ।
रोहित कुमार ने इस मामले में उपायुक्त कांगड़ा(DC Kangra) को मेल के माध्यम से शिकायत भेजी है और कहा है की यह हिमाचल प्लस मीडिया चैनल और संपन्न परिवार का व्यक्ति उनके खिलाफ षड्यंत्र रच कर उनको झूठे मुकदमे में फंसाना चाहता है और सार्वजनिक रूप से बदनाम करने की कोशिश की जा रही है ।

जबकि रोहित कुमार(Rohit Kumar) पिछले 3 सालों से आम जनता के हित में आवाज उठा रहे हैं तथा अब तक सैकड़ों अत्याचारों प्रताड़ना और अपराधिक मुकदमे में कई अपराधियों को जेल पहुंचाया चुके हैं ।

रोहित कुमार ने उपायुक्त कांगड़ा से मांग की है कि हिमाचल प्लस न्यूज़ और संबंधित स्थानीय व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही (Legal Action) की जाए ताकि भविष्य में किसी समाज सेवक के खिलाफ इस तरह का षड्यंत्र ना हो सके जो हिमाचल में अपराध भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। 

बड़ी हैरानी की बात यह है कि जो न्यूज़ मीडिया सच को दिखाने वाले अगर वह ही गलत का साथ देने लग जाएंगे तो चाहकर भी भ्रष्टाचार को खत्म नहीं किया जा सकता।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top