HRTC Bus Accident In Baddi
बद्दी: हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) के सोलन के बद्दी में पट्टा-बरोटीवाला सड़क पर एक एचआरटीसी बस हादसे(HRTC Bus Accident) का शिकार हो गई है. बस में 25-30 लोग सवार बताए जा रहे हैं और कई घायल हैं. यह बस जोहड़जी साहिब से नालागढ़(Nalagarh) जा रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से बस खाई में जा गिरी है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और आसपास के लोग भी घायलों को निकालने में जुट गए हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में सुबह से बारिश जारी है. भारी बारिश के कारण भी हादसा होने की आशंका है।