जिस के बाद यह मार्ग वाहनों की आवाजाही की लिए पूर्ण रूप से बन्द हो गया। ट्रक की टक्कर से 16 छोटे वाहन सहित एक महिंद्रा पिकअप(Pikup) क्षतिग्रस्त हुई है। मार्ग बंद को देखते हुए एसडीएम कंडाघाट, तहसीलदार व थाना प्रभारी कंडाघाट घटना स्थल पहुचे। इस दौरान सभी टकराए वाहनो को पुलिस द्वारा मौके से हटाया गया व उस के बाद ही यह मार्ग वाहनो की आवाजाही के लिए खोला गया।
Himachal : Truck Accident: बेकाबू ट्रक ने एक साथ 17 गाड़ियों को मारी टक्कर, बड़ा हादसा होने से बचा: Read Full News
Saturday, August 21, 2021
0
जिला सोलन(Solan) के कंडाघाट बाजार में आज सुबह एक ट्रक की ब्रेक फेल(Break Fail) हो गई। ब्रेक फेल होने से एनएच-5 बंद हो गया। वहां वाहनों की लम्बी कतारे लग गई। जानकारी के अनुसार शिमला से सोलन की तरफ जा रहे सेब से लदे एक ट्रक (Truck) की अचानक ब्रेक फेल हो गई , जिससे बेकाबू ट्रक आगे चल रहे वाहनों से जा टकराया।
Share to other apps