Hamirpur-
हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) के हमीरपुर जिले में हो रही भारी बारिश के चलते शनिवार को पुंग खड्ड में जलस्तर अचानक बढ़ गया। इस दौरान तीन टिप्पर और एक जेसीबी(JCB) खड्ड में फंस गई। इसके साथ ही एक टिप्पर चालक और दो अन्य मजदूर खड्ड में फंस गए। टिप्पर चालक (Driver) जान बचाने के लिए टिप्पर के ऊपर चढ़ गया। दमकल विभाग की टीम ने चालक को बचा लिया है।इसके अलावा खनन सामग्री भरने वाले दो मजदूर भी खड्ड में फंसे रहे। दमकल विभाग और पुलिस(Police) की टीम मौके पर दो अन्य लोगों का बचाव कर रही है। अग्रणी फायरमैन(Fireman) देवेंद्र भाटिया ने कहा कि एक चालक को बचा लिया है। दो अन्य मजदूरों के बचाव में टीम जुटी है। शनिवार को खड्ड में अचानक जलस्तर बढ़ने की सूचना विभाग को मिली। जिसके बाद से ही बचाव टीम मौके पर पहुंची।