उधर, व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम पांच रुपये घटे हैं। इस माह उपभोक्ताओं को 1773 रुपये में व्यावसायिक सिलिंडर(Commercial Cylinder) मिलेगा। इसमें वितरण शुल्क 59 रुपये शामिल हैं। इस माह पहली तारीख को घरेलू गैस सिलिंडरों के दाम नहीं बढ़े थे। व्यावसायिक सिलिंडरों के दामों में 73 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।
Himachal : LPG Price Increased: प्रदेश में महँगा हुआ एलपीजी सिलेंडर - जानें अब कितने रुपये में मिलेगा सिलेंडर- Read Full News
By -
Wednesday, August 18, 2021
0
हिमाचल प्रदेश में घरेलू एलपीजी (LPG) सिलिंडर 25 रुपये महंगा हो गया है। गैस कंपनियों ने बुधवार सुबह दामों में बढ़ोतरी की। इस माह घरेलू उपभोक्ताओं को 956.50 रुपये चुकाने होंगे। इसमें वितरण शुल्क के 52.50 रुपये शामिल हैं। 31 रुपये की सब्सिडी बैंक(Subsidy Bank) खाते में वापस मिलेगी।