Himachal : Bilaspur- पंचायत उपप्रधान पर छेड़छाड़ का आरोप,महिला सचिव ने थाने में दी शिकायत- जानें क्या है पूरा मामला- Click Here

News Updates Network
0

हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले के भराड़ी क्षेत्र के एक गांव में सहकारी सभा (सोसायटी) की महिला सचिव (Secretary) ने पंचायत उपप्रधान पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। महिला सचिव ने इस संदर्भ में भराड़ी (Bharari) थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

सहकारी सभा की महिला सचिव ने थाने में दर्ज शिकायत(Complaint) में बताया है कि बीती 10 अगस्त को वह सहकारी सभा में मौजूद थीं। सुबह करीब दस बजे पंचायत उपप्रधान आया और अपने खाते से पैसे निकलवाने की बात कही। उस समय पैसे न होने के कारण उन्होंने उपप्रधान को शाम(Evening) करीब 4 बजे आकर पैसे ले जाने के लिए कहा।

उनके अनुसार दोपहर के समय वह सभा में अकेली थीं। उन्होंने हेल्पर(Helper) को बैंक से पैसे लाने के लिए भेजा था। करीब 3 बजे पंचायत उपप्रधान दोबारा आया और पैसे देने की बात कहने लगा। उन्होंने उपप्रधान से कहा कि हेल्पर पैसे लेने बैंक(Bank) गई है। उसके आते ही पैसे दे दिए जाएंगे। आरोप लगाया कि इस दौरान उपप्रधान काउंटर के अंदर आ गया और उनके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।

उन्होंने इसका विरोध किया और उपप्रधान को सभा से बाहर निकाला। इसकी शिकायत(Complaint) उन्होंने पहले सहकारी सभा के प्रधान से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला सचिव ने इस संबंध भराड़ी थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। उधर, थाना प्रभारी संजीव कुमार (Sanjiv Kumar)ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top