Himachal: Election Update-जयराम ठाकुर बोले- आयोग ने उपचुनाव के लिए सभी दलों से मांगी राय, भाजपा चुनाव के लिए तैयार : Read Full News

News Updates Network
0
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(CM Jairam Thakur) ने कहा कि भाजपा उपचुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग(Election Commision) ने कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दलों(Political Parties) से राय मांगी है। भाजपा के अध्यक्ष जल्द आयोग को राय देंगे।उन्होंने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार की उनकी दिल से इच्छा है। सरकार ने इस मसले पर पुरजोर तरीके से अपना पक्ष रखा है। कांगड़ा दौरे के दौरान लोक निर्माण विभाग के रेस्टहाउस में सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पर्यटक पहले कांगड़ा आते हैं। इसके बाद प्रदेश के दूसरे हिस्सों में जाते हैं। 

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट(Airport) का मामला लगातार वित्त आयोग के समक्ष रखा गया है। आयोग ने कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए 400 करोड़ की अनुशंसा की है। एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए भू अधिग्रहण जैसे कुछ विषय हैं। कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। एयरपोर्ट बड़ा होगा तो टैरिफ भी कम होगा। कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में खराब सीटी स्कैन मशीन (CT - Scan Machine) ठीक करने के लिए कह दिया है। जल्द बेहतर किस्म की सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। डायलिसिस सुविधा शुरू करने लिए विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती शीघ्र की जाएगी। सीएम ने कहा कि सराय का काम मुकम्मल न होने के बारे में संबंधित विभाग से पूछा जाएगा। कहा कि सरकार ने मानसून सत्र में हर सवाल का माकूल जवाब दिया है।

विपक्ष ने दबाव में सत्र न चलाने की पूरी कोशिश की। कांग्रेस के तालमेल का तमाशा विस के भीतर भी दिखा। यहां हर कोई नेता बनना चाहता था। वीरभद्र सिंह के निधन के बाद कांग्रेस(Congress) में ऐसी परिस्थिति बन जाएगी, उन्होंने इसकी कल्पना नहीं की थी। सत्र के आखिरी दिन विस अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव लाना अनुचित था। कहा कि हिमाचल में यदि कोई इमरजेंसी(Emergency) में आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं करवा पाता है तो वह रैपिड टेस्ट भी करवा सकता है। अभी 22 अगस्त तक स्कूल बंद किए हैं। उसके बाद स्थिति के हिसाब से समीक्षा की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top