उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट(Airport) का मामला लगातार वित्त आयोग के समक्ष रखा गया है। आयोग ने कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए 400 करोड़ की अनुशंसा की है। एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए भू अधिग्रहण जैसे कुछ विषय हैं। कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। एयरपोर्ट बड़ा होगा तो टैरिफ भी कम होगा। कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में खराब सीटी स्कैन मशीन (CT - Scan Machine) ठीक करने के लिए कह दिया है। जल्द बेहतर किस्म की सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। डायलिसिस सुविधा शुरू करने लिए विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती शीघ्र की जाएगी। सीएम ने कहा कि सराय का काम मुकम्मल न होने के बारे में संबंधित विभाग से पूछा जाएगा। कहा कि सरकार ने मानसून सत्र में हर सवाल का माकूल जवाब दिया है।
विपक्ष ने दबाव में सत्र न चलाने की पूरी कोशिश की। कांग्रेस के तालमेल का तमाशा विस के भीतर भी दिखा। यहां हर कोई नेता बनना चाहता था। वीरभद्र सिंह के निधन के बाद कांग्रेस(Congress) में ऐसी परिस्थिति बन जाएगी, उन्होंने इसकी कल्पना नहीं की थी। सत्र के आखिरी दिन विस अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव लाना अनुचित था। कहा कि हिमाचल में यदि कोई इमरजेंसी(Emergency) में आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं करवा पाता है तो वह रैपिड टेस्ट भी करवा सकता है। अभी 22 अगस्त तक स्कूल बंद किए हैं। उसके बाद स्थिति के हिसाब से समीक्षा की जाएगी।