बताया जा रहा है कि कृपाल परमार (Kripal Parmar) को फतेहपुर में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से कैंडिडेट बनाया जाएगा। हालांकि, अभी तक भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इस सम्बन्ध में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। इस पूरी बात का खुलासा एक सरकारी कागज़ से हो सका है।
ये कागज़ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में वन मंत्री का प्रभार संभाल रहे राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) के कार्यालय से जारी हुआ है, जिसमें कृपाल परमार को फतेहपुर से बीजेपी कैंडिडेट दर्शाया गया है। बतौर रिपोर्ट्स, वन मंत्री पठानिया के 23 अगस्त के टूअर प्रोग्राम में जिनके नाम दर्शाए गए हैं, उसमें 12वें नंबर पर कृपाल परमार का नाम भी हैं। इसी लिस्ट में कृपाल के नाम के आगे उन्हें फतेहपुर से बीजेपी कैंडिडेट के तौर पर दर्शाया गया है।
बता दें कि पठानिया का ये टूअर प्रोग्राम भी फतेहपुर के लिए ही है। इस कागज़ को उनके प्राइवेट सेकेट्ररी (Private Secratary) के हस्ताक्षरों से 17 अगस्त को जारी किया गया है। अब ऐसे में इस कागज़ को देख्कार्ट तो यही लगता है कि कृपाल को बीजेपी (BJP) ने तो नहीं सरकार (Government) के एक कागज ने कैंडिडेट (Candidate) जरूर बना दिया है। अब आगे देखते हैं कि इस सम्बन्ध में पार्टी की तरफ से आधिकारिक ऐलान कब किया जाएगा।