इस मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि महिला ने कोरोना वैक्सीन(Covid Vaccine) की दोनों डोज लगवा ली थीं। इसके बावजूद भी कोरोना संक्रमण ने उसकी जान ले ली। महिला की उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है, जो राजनगर की रहने वाली थी। महिला ने उपचार के दौरान कोविड अस्पताल चम्बा में दम तोड़ा है।
इसके बाद अब जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 154 पहुंच गया है। बताया गया कि महिला 15 अगस्त को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट (RAT Kit) के माध्यम से जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव (Covid Positive) पाई गई थी। महिला को उसी दिन कोविड अस्पताल चम्बा में दाखिल करवाया गया था लेकिन रविवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और करीब सुबह 7 बजे उसने दम तोड़ दिया।