हालांकि ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि दुकान में आग शॉर्ट सर्किट(Short Circuit) से लगी है। उल्लेखनीय है कि गांव बकैण में शनिवार आधी रात को जोर-जोर से धमाके की आवाज व कुछ जलने की गंध आने लगी तो लोगों ने सोचा कि किसी किसान ने अपने मक्की के खेतों मे जंगली जानवरों के भगाने के लिए पटाखे किए होंगे। जब बकैण निवासी सोहनलाल परासर ने कमरे से बाहर निकल कर देखा तो करियाने की बंद दुकान के अंदर से आग की लपटें और धुआं निकल रहा था। उसने शोर मचाया तथा दुकान मालिक राकेश सिंह को भी सूचित किया। उधर, ग्राम पंचायत कलोल के उपप्रधान राकेश शर्मा ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी लेकिन जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तब तक दुकान के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया।
उपप्रधान ने बताया कि ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकान के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने समय पर पहुंच कर आग पर काबू नहीं पाती तो साथ लगती दुकानें भी इस आग की चपेट में आ सकती थीं। एसडीएम झंडूता(SDM Jhandutta) नरेश वर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विधायक जीत राम कटवाल व कानूनगो रोशन लाल ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और दुकानदार राकेश सिंह पुत्र रामदयाल को 15 हजार (Fifteen Thousand) रुपए की फौरी राहत प्रदान की है।