Himachal : Baddi : बद्दी में किसी भी तरह के नशा करने व कारोबारियों को नहीं बक्शा जाएगा: Mohit Chawla : Read Full News

News Updates Network
0
बद्दी : सिटिजन फस्र्ट(Citizen First) के नारे के साथ नए एसपी मोहित चावला(SP Mohit Chawla) शनिवार को बद्दी प्रेस से रुबरु हुए। उन्होंने कहा कि बद्दी (Baddi) उनके लिए नई जगह नहीं है इससे पहले भी वह 15 दिन का अतिरिक्त चार्ज लेकर बद्दी में कार्य कर चुके है। उन्होंने कहा कि बद्दी के नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसमें वह बीबीएन(BBN) के लोगों के साथ हमेशा 24 घंटे खड़े रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह बद्दी में इंडस्ट्री के लिए बेहतर योजना बनाने का प्रयास करेंगे। जिसमें वह बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ में इंडस्ट्री सिक्योरिटी प्लान और इंडस्ट्री वर्कर सिक्योरिटी प्लान को बेहतर बनाएंगे, जिससे लोगों को बेहतर सुरक्षा देने में प्राथमिकता दी जाएगी। 

इसके साथ ही इंटीग्रेट ट्रैफिक प्लान(Traffic Plan) भी तैयार किया जा रहा है। इसमें ट्रैफिक को कम करने के लिए बेहतर योजना बनाई जाएगी। इसके साथ ही ट्रैफिक पार्किंग(Traffic Parking)  योजना बनाई जाएगी। इसके साथ ही ट्रैफिक में एक्सीडेंट को रोकने के लिए प्रयास किए जाएंगे। मोहित ने कहा कि वह बद्दी(Baddi) में नशा करने वाले और नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर भी शिंकजा करेंगे। अगर कोई भी बीबीएन क्षेत्र में ड्रग्स लेता व सप्लाई करता पाया गया तो अब उसको किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। 

चावला ने कहा कि बद्दी में महिला सशक्तिकरण पर भी कार्य किया जाएगा, जिसमें महिलाओं के अधिकारों के बारे में जागरुक अभियान चलाया जाएगा। जिसमें महिलाओं को उनकी भारत सरकार की योजना, हिमाचल सरकार(Himachal Govt) की योजना के साथ उनके अधिकारों के बारें में जानकारी दी जाएगी जिससे महिलाओं को उनके योजना से सक्षम बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बद्दी पुलिस( Baddi Police) टेक्नोलॉजी को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि बीबीएन के सभी क्षेत्र को बेहतर पुलिस मिल सके। इस अवसर पर एएसपी (ASP) नरेंद्र कुमार एवं जिला मीडिया प्रभारी बद्दी पुलिस नवदीप सिंह भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top