बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट है। विभाग ने भारी बारिश से प्रदेश में कई जगह भूस्खलन (Landslide)की पेड़ गिरने की आशंका भी जताई है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
उधर, भारी बारिश से राजधानी शिमला में जगह-जगह पेड़ गिरे हैं। इससे गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। शिमला में 63.7, बिलासपुर 75.0, सुंदरनगर 20.0, नयनादेवी 46.6 पालमपुर 43.4, धर्मशाला में 15.6,मनाली 17.0 और कुफरी में 17.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। भारी बारिश से सेब तुड़ान भी प्रभावित हुआ है।