Himachal: Weather Update- हिमाचल में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह: Read Full News

News Updates Network
1 minute read
0
मौसम विभाग के अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला समेत अन्य भागों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 22 और 26 अगस्त के लिए भारी बारिश का अलर्ट(Alert) जारी किया है। पूरे प्रदेश में 28 अगस्त तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।

बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट है। विभाग ने भारी बारिश से प्रदेश में कई जगह भूस्खलन (Landslide)की पेड़ गिरने की आशंका भी जताई है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। 

उधर, भारी बारिश से राजधानी शिमला में जगह-जगह पेड़ गिरे हैं। इससे गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। शिमला में 63.7, बिलासपुर 75.0, सुंदरनगर 20.0, नयनादेवी 46.6 पालमपुर 43.4, धर्मशाला में 15.6,मनाली 17.0 और कुफरी में 17.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।  भारी बारिश से सेब तुड़ान भी प्रभावित हुआ है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top