Lahoul Spiti : रोप-वे बिछाने पांगी जा रहे थे मंडी के मजदूर, भूस्खलन की चपेट में आई गाड़ी, नींद में मिली मौत - पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0
मंडी: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति (Lahoul- Spiti) जिले के थोलंग गांव में हुए भीषण भूस्खलन की चपेट में आने से मंडी जिला की ग्राम पंचायत टकोली के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. टकोली पंचायत के दो ठेकेदारों देशराज और योगराज ने पांगी भरमौर में रोप-वे की लाईन बिछाने का काम ले रखा था. इसके लिए देशराज 6 लोगों के साथ टकोली से पांगी भरमौर के लिए रवाना हुआ. थोलंग गांव के पास भारी बारिश के कारण ये लोग वहीं पर रूक गए. इतने में इनकी गाड़ी भूस्खलन (Landslide) की चपेट में आ गई. तीन लोग, जिनमें, ठेकेदार देश राज, होतम चंद और तेज राम भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए, लेकिन शेर सिंह, रूम सिंह, मेहर चंद और नेरत राम की मलबे में दबने से मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ये सभी गाड़ी (Car) में सो रहे थे. एक का शव पिछले कल पहुंच गया था जिसका कल ही अंतिम संस्कार किया गया था जबकि तीन शव आज सुबह गांव पहुंचे और उनके अंतिम संस्कार किए गए. पंचायत प्रधान सुंदर सिंह ने बताया कि घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. इसमें प्रत्यक्ष रूप से ठेकेदार की गलती है, जिसे भरी बरसात में लोगों को लेकर नहीं जाना चाहिए था. हम सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया करवाई जाए।

तोजिंग नाले में सैलाब में बहे दस में सात लोगों की लाशें मिल गई हैं. अब तीन लोग लापता हैं. ऐसे में एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तलाश कर  रही हैं. यहां पर आसपास के कुल तीन पुल बह गए हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top