Kullu : बिज़नेस पार्टनर को तो बचा लिया, खुद को नहीं बचा पाई विनीता - पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0
कुल्लू : पानी का सैलाब बढ़ता जा रहा था, उसने सैलाब को अपनी ओर आते देखा तो उसने सबसे पहले अपने पार्टनर को बचाने के लिए दौड़ लगाई। उसकी दौड़ पार्टनर (Partner) के लिए काफी थी, पर कुछ जिंदगी की रेस में पीछे रह गई और सैलाब के साथ बह गई। बादल फटने के बाद ब्रह्मगंगा नाले में आए सैलाब में गाज़ियाबाद (Gaziabaad) निवासी वीनीता बह गई थी, हालांकि उसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है वहीं उनका पार्टनर अर्जुन सैलाब में घायल हो गया और फिलहाल कुल्लु अस्पताल (Kullu Hospital) में भर्ती है।  बादल फटने से सैलाब ब्रह्मगंगा में चल रहे कसोल हाइड रिजॉर्ट नामक कैंपिंग साइट की तरफ बढ़ रहा था। पानी बढ़ता देख विनिता बिजनेस पार्टनर अर्जुन फारसवाल को बचाने के लिए दौड़ी। हालांकि, पानी के सैलाब में अर्जुन घायल हो गया, लेकिन अर्जुन को बचाते-बचाते पानी विनिता को बहाकर ले गया। विनिता चैधरी (25) पुत्री विनोद डागर, गांव निस्तौली, नियर टिला मोड, लोनी रोड, गाजियाबाद यहां बतौर प्रबंधक का काम देख रही थीं। घटना के एक दिन बाद यानि कि बुधवार को उसे दिल्ली (Delhi) जाना था। साइट पर दूसरे लोगों की शिफ्ट लगने वाली थी। विनिता ने पर्यटन व्यवसाय में कोर्स किया था। वह पर्यटन से संबंधित कार्य बेहतर तरीके से कर रही थी। इस संबंध में विनिता चैधरी के मामा सुभाष सिद्धू ने कहा कि हादसे के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top