सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा वोट बैंक की राजनीति करते रही और विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. सीएम ने कहा कि करसोग की जनता ने भी आज दिन तक उन्हीं लोगों को ही वोट दिया जो केवल भाषण देने तक ही सीमित रहे. उन्होंने जनता से अपील की कि आने वाले समय में उन नेताओं को चुने जिन्होंने क्षेत्र का विकास करवाया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुराग में खंड विकास अधिकारी कार्यालय खोलने की घोषणा की. इसके साथ ही करसोग क्षेत्र के माहूंनाग व महोग में बागवानी विभाग का एक्सटेंशन ऑफिस खोलने की भी घोषणा की।
वहीं, सीएम ने पांगना में बागवानी विभाग का प्रशिक्षण केंद्र अथवा कालेज खोलने के लिए भी विभाग से प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए. इसके उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास भी किए. मौके पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, करसोग से भाजपा विधायक हीरालाल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।