बताया गया है कि आल्टो कार को विशाल (26) पुत्र प्रेम सिंह गांव कुटलू, तहसील व जिला कुल्लू चला रहा था तथा उसी कार में शेष राम तथा प्रदीप कुमार पुत्र शमशेर सिंह जिला कुल्लू सफर कर रहे थे। भिड़ंत में घायल हुए सभी 7 लोगों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान शेष राम की मौत हो गई। डीएससी मंडी अनिल पटियाल ने कहा कि आल्टो कार चालक के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
रिवालसर: तेज़ रफ्तार! एनएच 21 चंडीगढ - मनाली पर दो कारों की भयानक टक्कर : 1 मौत 6 घायल
Saturday, July 10, 2021
0
रिवालसर : चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे स्थित नागचला (दौहंदी) के पास 2 कारों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान शेष राम (52) पुत्र खीमदास गांव गलयाणा डाकघर वलोहजी तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। गुडग़ांव से अपने दोस्तों के साथ कुल्लू-मनाली घूमने जा रहे सुशरत रैना (20) पुत्र शादीलाल रैना हाऊस नंबर 100 बीए विद्या तालाब जम्मू ने बल्ह पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि वे कार में से अपने दोस्त आकृति श्रीवास्तव, निशा श्रीवास्तव व राहुल राणा के साथ कुल्लू-मनाली जा रहे थे कि दौहंदी के पास मंडी की तरफ से आई एक तेज रफ्तार आल्टो कार ने हमारी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सड़क पर पलट गई।
Share to other apps