डीसी को पुलिस अधीक्षक से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में बाहरी राज्यों से भारी संख्या में आ रहे सैलानी बजौरा से सोलंगनाला, भुंतर से मणिकर्ण तथा बंजार तहसील की तीर्थन नदी के कुछ भागों में फोटो व सैल्फी लेने के लिए नदियों के समीप उतर रहे हैं। इसके अलावा कुछ होटल व रेस्तरां मालिकों ने भी नदियों के किनारों पर बाहर बैठने के स्थल तथा ओपन एयर कैफे स्थापित किए हैं जो जल स्तर में अक्समात वृद्धि की स्थिति में जान के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में समय-समय पर एडवाइजरी जारी करने के बावजूद लोग अनावश्यक रूप से नदियों के तेज बहाव वाले स्थलों की ओर आकर्षित हो रहे हैं और अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं।
गौरतलब है अनेक ऐसी घटनाएं पूर्व में हो चुकी हैं जब जिले की नदियों में लोग डूबकर अपनी जान गंवा चुके हैं। आदेश में कहा गया है कि बरसात का मौसम आ रहा है और इन दिनों नदी-नालों के जलस्तर में अचानक बढ़ौतरी होने की लगातार संभावना बनी रहती है, ऐसे में नदी के समीप जाने वाले लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है। जिला दंडाधिकारी ने इन मामलों को गंभीरतापूर्वक से लेते हुए उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटने को कहा है।