कांगड़ा :आज जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर ग्राम पंचायत छतर जोगिया और छतर झिकला में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष किरपाल परमार जी और वाइस चेयरमैन जनरल इंडस्ट्रीज हिमाचल मनोहर धीमान जी ने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के परिजनो को संजीवनी किट बांटी गईं। किट में च्यवनप्राश, थर्मामीटर, आयुष काढ़ा, विटामिन सी, कैलशियम टेबलेट, जिक टेबलेट, मल्टीविटामिन और सैनिटाइजर हैं।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष किरपाल परमार जी ने कहा कि कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ौतरी हुई है तथा होम आइसोलेशन में रोगियों की बेहतर देखभाल हो इसके लिए सरकार तथा जिला प्रशासन की ओर से संजीवनी होम आइसोलेशन किट तैयार की गई है जोकि कोरोना संक्रमितों तक पहुंचाई जाएगी ताकि कोरोना संक्रमित घर में रहकर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।
इस मौके पर नायब तहसीलदार फतेहपुर सुशील कुमार,हेल्थवर्कर विजयलक्ष्मी,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष फतेहपुर हरप्रीत संधू,मुनीश कुमार और मनी दीदोच ने उपस्थिति दर्ज करवाई ।