पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों का भाजपा उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने मौक़े पर पहुँच कर किया समाधान —बाक्या है उपमंडल फतेहपुर की ग्राम पंचायत बतरहान का जहाँ पिछले 5 दिनों से एग्रीकल्चरल वाटर सप्लाई की मोटर खराब पड़ी थी।जिसका प्रयोग लोग सिंचाई की साथ साथ बतौर पेयजल के रूप में भी करते थे। पंचायत के स्थानीय निबासी व पूर्ब प्रधान प्रदीप चिब्ब का कहना है कि संबंधित बिभाग
को वह पिछले पांच दिनों से निरंतर इस समस्या से अबगत करबा रहे थे लेकिन बिभाग प्रतिदिन सुबह -शाम का दिलासा देने के अतिरिक्त कोई कार्यबाही नहीं कर रहा था अर्थात किसी भी रूप में उनको इस समस्या के हल होने के आसार नहीं दिख रहे थे। लोगों की इस समस्या को देखते हुए उक्त ब्यक्ति ने लोगों के कहने पर ज़ब भाजपा उपाध्यक्ष कृपाल परमार को आज सुबह लगभग सात बजे के करीब फ़ोन किया तो वह ठीक 8 बजे पंचायत में पहुंचे और उक्त ब्यक्ति व पूर्ब प्रधान को कहा कि पिछले 5 दिनों से लोगों पानी की समस्या से जूझ रहे हैं और आप मुझे अब सचेत करबा रहे हैं। इस पर तुरंत कार्यबाही करते हुए कृपाल परमार ने संबंधित बिभाग के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और मोटर को दरुस्त करवाया। इस पर पंचायत प्रधान अनीता देवी ने व पंचायत के अन्य सदस्यों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कृपाल परमार का धन्यवाद किया। परमार ने समस्त मौजूदा पंचायतबसियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर किसी भी तरह की समस्या भबिष्य में आपके सामने आती है तो आप मुझे कभी भी फ़ोन कर सकते हैं मैं चौबीस घंटे आपकी सेवा में उपलब्ध रहूंगा।