Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

CNAP आने के बाद नहीं रहेगी Truecaller की जरूरत, ऐप डिलीट करने से पहले करें यह काम

News Updates Network
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
टेक्नोलॉजी डेस्क। CNAP लागू होने के बाद कई ऐसे लोग हैं, जो अपने फोन में Truecaller ऐप को रखना नहीं चाहेंगे। हालांकि क्या आप जानते हैं कि Truecaller को अनइंस्टॉल करने के बाद भी आपका डेटा जैसे कि नाम और मोबाइल नंबर ऐप से डिलीट नहीं होता। ऐसे में अगर आप मान कर चल रहे थे कि ऐप को फोन से डिलीट कर देने भर से काम खत्म हो जाएगा, तो ऐसा नहीं है। Truecaller से अपनी पहचान पूरी तरह से हटाने के लिए जरूरी है कि आप ऐप के डेटाबेस से अपना डेटा पूरी तरह से हटाएं। चलिए आज आपको ऐसा करने के ऑफिशियल तकीके के बारे में बताते हैं।

हाल ही में सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों से देशभर में CNAP लागू करने के लिए कहा था, जिसके बाद Truecaller जैसी ऐप्स की जरूरत लोगों को नहीं रहेगी। ऐसे में अगर आप अपने फोन से Truecaller ऐप को डिलीट कर दें, तो भी आपका नाम बाकी Truecaller यूजर्स के फोन पर तब-तब दिखेगा जब आप उन्हें कॉल करेंगे।

अगर आप चाहते हैं कि Truecaller के डेटाबेस से आपकी डिटेल्स पूरी तरह से हट जाएं और कॉल करने पर आपका नाम किसी दूसरे Truecaller यूजर को न दिखाई दे, तो उसके लिए आपको एक प्रोसेस को फॉलो करना होगा। यह Truecaller की ओर से उपलब्ध कराया गया तरीका है, जिसकी मदद से उनके डेटाबेस से कोई भी अपनी जानकारी को रिमूव कर सकता है।

Truecaller से अपनी डिटेल्स हटाने के लिए आपको गूगल पर Truecaller Unlist सर्च करना होगा। इसके बाद अपने सामने आए सबसे पहले रिजल्ट पर टैप करें और ऑफिशियल Truecaller पेज पर पहुंच जाएं। इसके बाद:

थोड़ा नीचे की ओर स्क्रॉल करें और “No, I want to unlist” का ऑप्शन ढूंढ कर उस पर क्लिक करें।
अब अपने Country Code के साथ मोबाइल नंबर डालिए। भारतीय यूजर्स को +91 लगाकर अपना नंबर डालना होगा।
इसके बाद पूछे गए कारण में “I don’t use this number anymore” को चुनें और सबमिट कर दें।
इससे Truecaller को पता चलता है कि आप उनके सिस्मट से अपने नाम और बाकी की डिटेल्स को हटाना चाहते हैं।

ऊपर बताए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी आपको Truecaller ऐप डिलीट नहीं करनी है। ऐप को डिलीट करने से पहले आपको Truecaller पर अपना अकाउंट बंद या डीएक्टिवेट करना होगा। इसके लिए:

सबसे पहले Truecaller ऐप को खोलें।
Settings में जाकर Privacy ऑप्शन को चुनें।
अब Deactivate My Account के ऑप्शन को चुनें।
इसके बाद Yes और Continue पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका Truecaller बंद हो जाएगा और आप ऐप के यूजर नहीं रहेंगे और न ही आपकी डिटेल ऐप के यूजर बेस में रहेगी। इस तरह से अब आप किसी ऐसे शख्स को कॉल करेंगे जो कि Truecaller यूजर भी है, तो आपकी डिटेल उसे नहीं दिखाई देगी।

ऊपर बताए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको 24 घंटे का इंतजार करना चाहिए। इतने समय के बाद आपना नंबर और बाकी डिटेल्स Truecaller की पब्लिक लिस्टिंग से हट जाता है। ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर आप भविष्य में दोबारा Truecaller ऐप इंस्टॉल करते हैं और लॉगिन करते हैं, तो आपका नंबर फिर से डेटाबेस में जुड़ सकता है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!